Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Oct 2022 · 5 min read

एक अलग सी दीवाली

सपनों की उम्र हर उम्र से बड़ी होती है ….कामिनी वृद्धावस्था में कदम रख चुकी थी ..पर अब तक उसके युवा स्वप्न जीवित थे..अपनी पोती को वो हर गुण से सजा देना चाहती थी। जूडो-कराटे …..वाद-विवाद ….बालश्रम का विरोध, ज्ञान विज्ञान की बातें, सब एक- दूसरे से कहती-सुनती थीं दोनों…
पोती जिज्ञासा …इंजीनियरिंग करने दिल्ली चली गयी थी । आज करीब एक महीने बाद दीवाली के अवसर पर वो घर लौटी तो खुशी से पगलाई थी ….एक घंटे में ही आस-पड़ोस की सारी खबरें उस तक पहुँच चुकी थीं ….पर वो चिन्तित थी! दादी नहीं दिख रही थीं …माँ-बाबू जी सब्जी लेने गये थे … उनसे पूछने का औचित्य नहीं था..उसे उम्मीद थी कि दादी घर में उसकी प्रतीक्षा कर रही होंगीं पर वो आधे घंटे से खोजबीन में लगी रही ….दादी तो दादी उनका कमरा भी गायब…कपड़े, बकसिया….और तो और उनकी खुशबू…वो भी घर में नहीं थी …एक महीने में ऐसा क्या हुआ कि दादी…..पर मोबाइल पर बात तो हर हफ्ते होती थी….आज दादी का फोन बंद…जल्दी माँ घर आये ….वो मन ही मन अपने से बात करती रही और बेताबी से प्रतीक्षा करती रही …पर तब तक कामवाली आ गयी….
“ये क्या…तुम्हारी माँ कहाँ है शीनू ?” उसने कामवाली चाची की जगह शीनू (उनकी बेटी) को देखकर पूछा….
“अम्मा तो बीसेक दिनों से कहीं गयी हैं दीदी…” कहकर वो काम करने बैठ गयी ..
जिज्ञासा को उसके चेहरे के भाव थोड़े अजीब लगे ….बिना विलम्ब वो उसको माँ वाले कमरे में ले गई….
”सच बता शीनू, यहाँ क्या हुआ है ? दादी कहाँ है मेरी ? मुझे पता है माँ की उनसे झाॅंय-झाॅंय होती थी, मैं ही बीच-बचाव करती थी हमेशा….पर..किसी ने मुझे फोन पर तो कुछ नहीं बताया …कहाँ है वो बोल ना…”
शीनू भय से पीली पड़ गई …
“जिज्ञासा दीदी…वो घर छोड़कर कहीं चली गई हैं…”
उसने कहा
“क्या ?” जिज्ञासा अवाक रह गयी ….
“पर कहाँ जा सकती हैं वो ? 80 वर्ष की हैं …हे भगवान” कहकर जिज्ञासा वहीं बैठ गयी ….
तब तक माँ-बाबू जी आ गये ….
“अरे वाह बिटिया ! दिल्ली रिटर्न…कैसी है रे तू…” कह कर माँ ने गले से लगा लिया ।
“मैं ठीक हूँ माँ …” जिज्ञासा ने मायूस होकर कहा ।
“दादी कहाँ है माँ…” छूटते ही जिज्ञासा ने पूछा …
“अरे वो अपने मायके गयी हैं बेटा ….उनके भाई की बहू लिवा ले गयी …” माँ ने धीरे से बताया
“आपने मुझे नहीं बताया माँ …..?”
“अरे तू दिल्ली में चिंता करती तभी …चल कुछ खा पी ले…” कहकर माँ उससे नज़रें चुराकर डाइनिंग टेबल सजाने लगीं …पापा हमेशा की तरह अखबार पर नजरें गड़ाये रहे ..
जिज्ञासा से आँखें तो वो कभी मिलाते ही नहीं थे क्योंकि वो हमेशा ही उनसे क्रास क्वैश्चन कर बैठती थी ..
“बाबू जी.. ” वो धीरे से उनके पास जाकर बोली…
“हूँ …” उन्होने धीरे से कहा …
“दादी कहाँ हैं ?” उसने सपाट स्वर में पूछा …
“दिल्ली में सब कैसा रहा ?” उन्होने प्रश्न उछाला…
“मैं पूछ रही थी दादी…” वो कहते कहते रूक गयी…
सामने पड़ोस के कई लोग घर के भीतर घुस रहे थे….
दीवाली के आयोजन की तैयारी करनी होगी, सोचकर वो चुपचाप हट गई….
बिन कुछ जाने …सब कुछ समझ गयी वो …पर दादी का फोन ? लगातार बंद …? दादी डरपोक नहीं हैं मेरी, उसने मन ही मन सोचा….
उसके कदम काली माँ के मंदिर की तरफ चल पड़े….दादी जब भी परेशान होती थीं, वहीं बैठ जाती थीं। लखनऊ का प्रसिद्ध मंदिर तो था ही, दादी के मन के भी बहुत करीब था वो।
दादी वहाॅं बैठ ढेरों देवी गीत गाती रहतीं…आँखें आँसुओं से भीगी रहतीं…
अक्सर वो पूछ्ती थी कि ” देवी गीत का आँसुओं से क्या रिश्ता है दादी….?”
“कुछ नहीं रे …बस लगता है तेरे बाबा सुन रहे ….मुझे उनकी याद आ जाती है तभी…”
“ओह ….दादी” कहकर वो उनको गले से लगा लेती थी…
सब कुछ सोचते-सोचते वो मंन्दिर के सामने जा पहुंची…
दादी की खुशबू! वो चकित ..खुश भी…. तो यहीं कहीं है वो …
उसने माइक उठाकर उनका भजन गाना शुरू किया…
“सुना है अयोध्या भी खासी सजी है “…..वो गाती रही..आँखे भीगती रहीं …शायद आवाज भी …भजन खत्म कर वो माँ के चरणों में सर रख कर रो पड़ी ….
“कहाँ है मेरी दादी माँ…? क्या छुपा रहे हैं सब मुझसे….?
वो रोती रही …तब तक उसके माथे पर किसी ने हाथ रखा..
“उठो बिटिया…”
वो चौंकी…मुँह उठाकर देखा …कामवाली चाची थीं ..
“चाची….दादी कहाँ गयीं मेरी…” वो उनसे चिपक कर फूट-फूटकर रो पड़ी…
“आ चल मेरे साथ ..” कहकर वो उसको साथ लेकर चल पड़ीं और एक घर के सामने रूक गयीं…
“श्रीमती कामिनी”…..दादी के नाम की नेम प्लेट पढ़कर वो ठिठक गयी…चाची अंदर चलती गयीं ….
वो थरथरा पड़ी…इस उम्र में …अकेले …तभी भीतर से व्हील चेयर पर दादी दिखीं..वो चीखी….”दादी….”
वो बाहर आ चुकी थीं…
“एक महीने में क्या हो गया दादी ?”
“कुछ नहीं बेटा…तुम्हारे जाते ही वैदेही ने मुझसे कमरा खाली करने को कहा….कि किरायेदार रखना है ..खर्च बढ़ गया है, खाना भी बेसमय देने लगी….हद तो तब हुई जब उसने मुझसे पेंशन के पैसे मांगे नहीं, बल्कि छीन लिये…..और मेरा बेटा ! उसने भी मुझसे ए.टी.एम. मांगा कि बिल चुकाने है । मैं दूध पीती थी.. वो भी बंद हो गया….मैं बेवकूफ नहीं हूँ बेटी.. एक हफ्ते बाद मैंने याददाश्त जाने का नाटक किया तो तू यकीन नहीं करेगी कि मेरे बेटे ने वृद्धाश्रम फोन लगा दिया कि माँ को भेजना है ….घर में कोई सेवा करने वाला नहीं है” विद्रूप सा मुँह बना दादी चीख-चीख कर रो पड़ीं । जिज्ञासा ने उनको कसकर चिपका लिया ।
” चलो जिज्जी ..चाय पियो” कहकर चाची उनको कमरे की तरफ ले जाने लगीं…जिज्ञासा कुछ निश्चय करके वहाँ से लौटी ।
“अचानक दिल्ली जाना पड़ रहा है” कह कर सारा सामान उठाकर घर से निकल पड़ी…
“पर कल दीवाली है बेटा” माँ ने रोकने का प्रयास किया…
“हाँ माँ ..पर बहुत ज़्यादा जरूरी है जाना” कहकर वो आटो में बैठ गयी और दादी के पास पहुँच गयी …
दादी ने उसको देखा तो उनकी आँखे छ्लछ्ला पड़ीं
“बेटा त्योहार तो अपने घर में कर लेती …”
“दादी जहाँ तुम वहाँ मै….बस अब और कुछ न कहो” कहकर वो घर को सजाने लगी …
शाम को मंदिर शंख, ढोलक और घंटे की करतल ध्वनि से गूॅंज उठा । गणेश-लक्ष्मी की पूजा का भव्य उत्सव उसने अपनी दादी जी से शुरू करवाया । देवी सरीखी दादी ने व्हील-चेयर पर बैठे-बैठे दीप जलाये …स्वाभिमान और ओज से उनका चेहरा दैदीप्यमान हो उठा….
मंदिर में ..”.गणपति विघ्न विनाशन हारे” …भजन गूॅंज उठा …जिज्ञासा दादी की गोद में सर रख कर भजन गुनगुनाती रही …।
एक नये स्वाभिमान से उसका मन दमक उठा… वो मन ही मन दादी की सेवा कर, ट्यूशन पढ़ाकर, पढ़ाई आगे जारी रखने का निर्णय ले चुकी थी ।

स्वरचित
रश्मि लहर
लखनऊ

Language: Hindi
2 Likes · 2 Comments · 236 Views

You may also like these posts

शपथ संविधान की खाकर,माल चकाचक खाए
शपथ संविधान की खाकर,माल चकाचक खाए
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
लोग समझते हैं
लोग समझते हैं
VINOD CHAUHAN
There is nothing wrong with slowness. All around you in natu
There is nothing wrong with slowness. All around you in natu
पूर्वार्थ
#ਹੁਣ ਦੁਨੀਆ 'ਚ ਕੀ ਰੱਖਿਐ
#ਹੁਣ ਦੁਨੀਆ 'ਚ ਕੀ ਰੱਖਿਐ
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
#तेवरी
#तेवरी
*प्रणय*
Stay grounded
Stay grounded
Bidyadhar Mantry
*तू नहीं , तो  थी तेरी  याद सही*
*तू नहीं , तो थी तेरी याद सही*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
*प्रेम नगरिया*
*प्रेम नगरिया*
Shashank Mishra
"असलियत"
Dr. Kishan tandon kranti
जिंदगी
जिंदगी
Rambali Mishra
सांवली लड़की और बेरोजगार लड़के ही जानते हैं कि दुनिया की तान
सांवली लड़की और बेरोजगार लड़के ही जानते हैं कि दुनिया की तान
Ranjeet kumar patre
चल पड़ी है नफ़रत की बयार देखो
चल पड़ी है नफ़रत की बयार देखो
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
*नमन गुरुवर की छाया (कुंडलिया)*
*नमन गुरुवर की छाया (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
जय श्रीकृष्ण -चंद दोहे
जय श्रीकृष्ण -चंद दोहे
Om Prakash Nautiyal
सौदागर हूँ
सौदागर हूँ
Satish Srijan
बीती एक और होली, व्हिस्की ब्रैंडी रम वोदका रंग ख़ूब चढे़--
बीती एक और होली, व्हिस्की ब्रैंडी रम वोदका रंग ख़ूब चढे़--
Shreedhar
वज़्न -- 2122 2122 212 अर्कान - फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन बह्र का नाम - बह्रे रमल मुसद्दस महज़ूफ़
वज़्न -- 2122 2122 212 अर्कान - फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन बह्र का नाम - बह्रे रमल मुसद्दस महज़ूफ़
Neelam Sharma
दिल से कह देना कभी किसी और की
दिल से कह देना कभी किसी और की
शेखर सिंह
बदलाव जरूरी है
बदलाव जरूरी है
Padmaja Raghav Science
यादों की तुरपाई कर दें
यादों की तुरपाई कर दें
Shweta Soni
कैद परिंदें
कैद परिंदें
Santosh Soni
हर पन्ना  जिन्दगी का
हर पन्ना जिन्दगी का
हिमांशु Kulshrestha
क्या अपने और क्या पराए,
क्या अपने और क्या पराए,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
दिल टूटेला छने छन कई बेर हो
दिल टूटेला छने छन कई बेर हो
आकाश महेशपुरी
3611.💐 *पूर्णिका* 💐
3611.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
राह नहीं मंजिल नहीं बस अनजाना सफर है
राह नहीं मंजिल नहीं बस अनजाना सफर है
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
पराया तो पराया ही होता है,
पराया तो पराया ही होता है,
Ajit Kumar "Karn"
बदलाव
बदलाव
Shekhar Chandra Mitra
मैं नशे में हूँ !
मैं नशे में हूँ !
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
रुख़सारों की सुर्खियाँ,
रुख़सारों की सुर्खियाँ,
sushil sarna
Loading...