उस औरत के
जो लोग
मरते जा रहे हैं
उनसे
उस औरत के सम्बन्ध
जुड़ते जा रहे हैं
जिसने जीते जी
कभी न किये उनके
दर्शन
उनकी तस्वीरों से ही
उसके दरो दीवार अब सजते जा
रहे हैं
उनसे जोड़ रही वह
अब हर तरह का रिश्ता
मंदिर में भगवान की तरह ही
अब वह भी स्थापित किये जा
रहे हैं
बहू नहीं
अब बेटी है
बेटी के सब अधिकार छीनकर
उसको सबकी नजरों में नाजायज
ठहराकर
उसके सब ख्वाब तोड़कर
उससे सब सामान लूटकर
उसके दिल के अरमानों का
जनाजा निकालकर
उसके मां बाप को
मौत के घाट उतारकर
उसको जमीन जायदाद
घर बार
रोजी रोटी
आय के साधन
हर रिश्ते से
वंचित करके
उसके मृत मां बाप के
धार्मिक अनुष्ठान
पंडितों के द्वारा
उसी के द्वारा प्रतिपादित
किये जा रहे हैं।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001