*उसी को स्वर्ग कहते हैं, जहॉं पर प्यार होता है (मुक्तक )*
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/31e1b7e79f34596c61b457c79ee6fae2_548d8d6f46d86b1a7cf930a350edd5a1_600.jpg)
उसी को स्वर्ग कहते हैं, जहॉं पर प्यार होता है (मुक्तक )
________________________
उसी को स्वर्ग कहते हैं, जहॉं पर प्यार होता है
परस्पर शुद्ध भावों का सुखद संचार होता है
बने नक्शे मकानों के, भले ही भव्यतम होंगे
बसा है किंतु घर केवल, जहॉं परिवार होता है
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451