उसने जीवन भर संघर्ष किया
उसने जीवन भर
संघर्ष किया
खुद कुछ नहीं पाया
जो किया
दूसरों के लिए किया
खुद जो कमाया
दूसरों पर लुटाया
खुद भूखा रहकर
दूसरों को खिलाया
खुद एक सादा जीवन व्यतीत किया पर
दूसरों को भव्यता और
सुंदरता का अहसास कराया
खुद एक फकीर सा जीवन जिया पर
दूसरों को उच्च कोटि के संस्कारों से
परिचित कराया
खुद वह एक दर्द की नदी में
जीवन भर बहता रहा पर
दूसरों को तैरना सिखा कर
किनारे लगाया
उस व्यक्ति ने एक आदर्श
जीवन व्यतीत किया और
दूसरों के लिए भी एक आदर्श बना
यह सब कर पाने के लिए
दूसरों को यह सब दे पाने के लिए
उसने जीवन भर संघर्ष किया
उसका संघर्ष जीवन के आखिरी
पड़ाव पर भी जारी रहा जब
वह एक एक सांस के लिए
मौत से लड़ा
उसका दिल तक टूट गया
जब सारी उम्र उसने
जिन लोगों को अपना
सब कुछ दे दिया
उन्होंने उसके जिंदा रहने के
लिए न कोई दुआ
न ही कोई सार्थक प्रयास किया
वह एक बहुत ही अच्छा और
भला मानस
जग की अच्छाई और भलाई करते करते
जीवन की आखिरी सांस तक
सबके लिए संघर्ष करता करता
एक टूटे दिल के साथ
फिर एक आखिरी सांस छोड़ता
हुआ
इस दुनिया से हमेशा के लिए
विदा हो गया।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001