– उलझा हुआ सवाल है लड़को की ज़िंदगी –
– उलझा हुआ सवाल है लड़को की ज़िंदगी –
खुलकर रो नही सकते,
अपने आंसुओ को पी जाते है,
बयां किसी से नही कर पाते है,
दिल का दर्द सीने में ही सह जाते है,
धोखा मिलता है अगर प्यार में उन्हें,
चाहे हो महबूबा या चाहे परिवार,
अकेले में रोते है पर किसी को आंसू नही बताते है,
मां की साड़ी, पिता की दवाई,
भाई की पढ़ाई , बहन के लिए अपना फर्ज ,
वे बखूबी निभाते है,
फिर भी समय आने पर लड़के नकारे जाते है,
किसी पतंग के उलझे हुए डोर की तरह होती है उनकी जिंदगी,
भरत के मायने से उलझा हुआ सवाल है लड़को की जिंदगी,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184