उलझन भरी ज़िंदगी
है उलझने बहुत इस ज़िंदगी में
कभी कभी थक जाता हूं मैं
देखकर ज़िंदगी की सच्चाई
कभी कभी उदास हो जाता हूं मैं
जाने कैसे उलझे धागों के जैसे
होते हैं ये रिश्ते नाते यहां
इन्हें सुलझाने में ही कट जाती है ज़िंदगी
जीने के लिए यहां वक्त ही कहां
लड़ते हुए इस ज़िंदगी से
कट जाता है सफर ज़िंदगी का
न जाने कब सांझ हो जाती है
पता ही नहीं चलता ज़िंदगी का
चुरा लोगे कुछ लम्हें अपने लिए
वही आनंद है इस ज़िंदगी का
सपने भी अपने लगते हैं उस पल
समेट लो हर पल ज़िंदगी का
जी लो ऐसे हर पल ज़िंदगी का
जैसे आखिरी हो ये पल ज़िंदगी का
कौन जाने कब खत्म हो जाए सफ़र
क्या भरोसा है इस ज़िंदगी का
लड़ते भी रहो नित नई चुनौतियों से
बढ़ते भी रहो अपनी मंज़िल की तरफ
है सख्त बरफ की सिल्लियों की तरह ज़िंदगी
है यकीन एक दिन ज़रूर पिघलेगी ये बरफ।