उम्र गुजर जाएगी।
विषय _ उम्र गुजर जाएगी
ये उम्र तेरी यूं ही गुजर जाएगी
चाहे जितने भी करना जतन वापिस लौट कर नहीं आएगी
बहुत कुछ पाने के ख्वाब ने आज को ही खो दिया
कल फिर बेहतर बनेगा यही सोच के दिल रो दिया
छोड़ो ये चिंता कि कल क्या होगा
आज का दिन खुलकर जीयो
घूंट गम का नहीं खुशी का पीयो
ये दिन महीने साल और जीवन बीत जाएगा
तेरे मन के विचार तेरे तक ही रह जाएगा
आधी से पूरी होने तक कुछ पल अपने नाम कर लो
जो हसरत बाकी रही दिल की उसे जी भर कर जी लो।
रेखा खिंची ✍️✍️