उम्मीद नही छोड़ते है ये बच्चे
सड़क पर चलते हुए
तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच
दौड़ते – भागते रहते हैं
सड़क के किनारे रहने वाले ये बच्चें।
जो गाड़ियों के रफ्तार के साथ
अपना कदम मिलाते हुए
एक उम्मीद लगाए हुए
देखते रहते है गाड़ियो के
खिड़कियों के तरफ
कुछ पाने की लालसा लिए हुए।
कुछ गाड़ियाँ रूकती है
इन्हे कुछ देने के लिए
और कुछ तेज रफ्तार के साथ
इन्हे अनसुना करते हुए बढती चली जाती है।
पर इन बच्चो की रफ्तार
ज्यों की त्यों बनी रहती है।
ये अपना सफर जारी रखते है
इस गाड़ी से दूसरी गाड़ी तक
इनके हौसले कभी पस्त होते नही दिखते
गर्मी ,ठंडी, बरसात इन्हें डिगा नही पाता है।
क्योकि इनकी लड़ाई भौतिक
संसाधनो के लिए नही
बल्कि भुख की होती है।
हर दिन एक उम्मीद के साथ
ये सड़क पर चले गाड़ियों पर
अपना दस्तक देते रहते है।
~अनामिका