उनको रात दिन इश्क का सुरूर है
उनको रात दिन इश्क का सुरूर है
आप ही बताइए मेरा क्या कसूर है
मुझसे मिलने वो अकेले ही चल दिए
उनको बताओ मंजिल अभी दूर है
मेरी नजर किसी चेहरे की मोहताज नहीं
उन्हें अपने हुस्न पे बहुत ही गुरूर है
किसी के रूठ जाने का मुझे गम नहीं
उन्हें मेरी चाहत में बिखरना जरूर है
मुझे सताने वाले पे किसी गैर का साया है
चुप्पी बता रही वो बहुत ही मजबूर है
———– Ravi Singh Bharati ———-
#ravisinghbharati
#rs7632647
#onesidedlove
#देवदास