*उठाओ प्लेट खुद खाओ , खिलाने कौन आएगा (हास्य मुक्तक)*
उठाओ प्लेट खुद खाओ , खिलाने कौन आएगा (हास्य मुक्तक)
_________________________
उठाओ प्लेट खुद खाओ , खिलाने कौन आएगा
कहॉं स्टाल किसका है, बताने कौन आएगा
खड़े हैं मूॅंछ पर दे ताव, अब तो लड़की वाले भी
जो गलती से अगर रूठे, मनाने कौन आएगा
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451