Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Apr 2022 · 3 min read

ईश्वरतत्वीय वरदान”पिता”

क्षितिज से विशाल,
रत्नाकर से गहरें,
शालीन उदार संयमी तपस्वी,
जो कोटिश ऋषिमुनियों की,
पवित्र पावन तपोभूमि पर,
कठोर तप का,
ईश्वरतत्वीय वरदान है….

सांसारिक काँटों के बीच,
नन्हें परिंदें का आधार स्तम्भ,
सुंगधित पारिजात पुष्प,

वटवृक्ष की शीतल छाया,
तो कभी कभी,
नारियल से सख्त,
पर अन्दर से मिठास भरे,
कोमल स्वभाव,
मृदुलता के स्वामी,
गुणी व्यक्तित्व के धनी है,
पर
उनके मन की परिक्रमा करना,
भूगोल सा विस्तृत,
इतिहास सा लम्बा है,
जिसमें,
मोहनजोदड़ो के,
इतिहास से भी दुर्लभ,
विसर्जित संतोष,
त्याग के अनगिनत अवशेषो के,
स्मृतिचिन्ह दफ्न है,
और
भौगोलिक देह के उद्गमस्थल पर,
दायित्वों,जिम्मेदारियों के अमेजन जंगल में,
व्याधियों, पीड़ाओं का माउंटेन एवरेस्ट पर,
नेत्रों में थार सा रेगिस्तान लिए,
सु:ख, दु:ख के मैदानी भाग में,
परिस्थितिवश,
रिश्तों की दूरियों में,
असमंजस, धर्मसंकट की,
अक्षांश व देशांतर रेखाओं के मध्य,
प्रेम का पुल बनाते हुए,
सामंजस्य की विषुवत रेखा में,
सम्बंधों को संगठित करके,
अपनत्व की तापिश में,
स्वयं झुलसते है जो….
और
एकांत के गलियारे में,
मौन की चादर ओढ़कर,
खालीपन के एहसासों,

जज्बातों के उमड़े हुए,
बंद कमरें मे दरवाजे के पीछे,
उधड़ी हुयी बेरंग, खपरैल दीवार,

बारिश की टपकती छत में,
जिनकी विवक्ता (अकेलापन) रोती….

काँटों के पथ चलते हुए,
चुभते शूल,
अस्तित्व को,
लहूलुहान कर देते हैं,
लेकिन,
अन्तरात्मा के उधड़े हुए,
चीथड़ो को समेटकर,
उम्मीद की सुई में,
निष्ठा का धागा ड़ालकर,
आत्मविश्वास के मोती पिरोकरके,
पीडा़,मुश्किलें व कठिनाईयों के,
घने बादलों में,
रेल और पटरी,

संगीत के सुर लय ताल के मध्य सा,
तालमेल बैठाते हुए,
समझौते की अमरबेल पर,
तिरस्कार का गरल (विष),
कंठ में धारण करके,
अपने परिवार के प्रति,
हर्ष,आनंद की अमृत वृष्टि से,
आशीष,स्नेह, ममत्व का
अमरत्व प्रदान करते है….

अर्थशास्त्र की पृष्ठभूमि पर,
गर्दिश के मरूभूमि में,
इच्छाओं का दमन करके,
अपने सपनों के,
अस्थिकलश को,
बलिदान की धारा में,
प्रवाहित कर देते है जो….

सु:ख के पगडंडियों मे,
सदैव खुद को सबसे पीछे रखते हैं,
जीवन के प्रत्येक पद्धति पर,
हर परिधि को लाँघकर,
कर्तव्य और
पारिवारिक उत्तरदायित्वों के लिए,
स्वंय को खर्च कर देते है….

चुनौतियों की उष्मा में,
उपेक्षा की घने धुंध में,
कालचक्र की कसौटी पर,
हतोत्साहित साँझ में,
चीत्कारती व्याकुल आत्मा,

बहते अरमानों के रक्तकणिकाओ को,
तार तार होते स्वाभिमान को,
रौधें गए मान सम्मान के,
संवेदना, सान्त्वना में मिली,
काँच की किर्चियों को,
भावनाओं की पोटली में बाँधकर,
हृदय की संदूगची में,
छिपा लेते है,
और
मस्तिष्क मे छायी,
चिंता की लकीरें को,
खुरदरे हाथों को रगड़कर,
टूटी आस की चप्पल को,
द्वार पर उतारकर,
वीर्य(तेज,प्रभावशाली) स्वर संग ध्वनि करके,
मुख आवरण पर,
अल्पना की छटा सहेज लेते है,
और भूल जाते सारी थकान….
अपमानित वेग को,
देखकरकें
संतान की खिलखिलाहट में…
मानों दु:ख का पहाड,
रूई की भाँति,
हल्का हो गया हो जैसे,
उसछड़ जीवन में….
पर
बेचैनियों की तलहटी में,
रात्रि पहर,
सुषुप्त सी आँखें जागती,
और देखती रहती,
संतान का भविष्य,
पकड़ाई गयी,
आकांक्षाओं की अनुसारिणी (सूची) को…

प्रातःकाल सूर्योदय की लालिमा में,
धैर्य का दामन थामकर,
विश्वास की किरण में,
नेह की बालियां रोपने,
उत्तरकृति में,
आकांक्षाओं की सूची पकड़े,
व भरण पोषण निर्वाहन हेतु,
खुशियों की चंद रेजगारी के लिए,
तन पर त्याग के,
वही पुराने फटे हुए परिधान पर,
चुपके से पैबंध लगाकर,
पैरों मे फटी बेवांईया संग,
सज्ज होकर,
स्वंय को तराशने चल देते हैं…

जीवनसंगिनी,
माता-पिता ,भाई-बंधु,
बहन के रक्षक,
व संतान के लिए,
अडिग चट्टान सी,
ढाल बन जाते हैं,
संस्कारों के बीज रोपकर,
शिष्टाचार,आचरण का पाठ पढ़ाते हैं,
कंधे पर बैठाकर,
कामयाबी का शिखर छूकर,
लक्ष्य को जो भेदना सिखाते है,
संसार की सारी दौलत जो हँसकर
बच्चों पर वार देते है,
जो अपना आज,कल,
और सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर देते हैं,
जो सृष्टिकर्ता, सृष्टीसृजन के बीज होते हैं,
जिनके निस्वार्थ भाव के समक्ष,
नतमस्तक हो शाष्टांग प्रणाम,
करती है “अभिधा”
जिनकी महिमा का बखान करने में,
अक्षुण्ण,असमर्थ,
व जिनके सार्मथ्य के सम्मुख,
खुद को रिक्त पाती है….

ऐसे देवतुल्य,परब्रह्म,
धरा पर साक्षात,
“ईश्वर”होते है,
“पिता”….🙇🏻‍♀️

©®-अर्चना शुक्ला”अभिधा”
शुक्लागंज (उन्नाव)
(उत्तरप्रदेश)

12 Likes · 13 Comments · 516 Views

You may also like these posts

इश्क़ में  क्या अज़ाब है साहिब,
इश्क़ में क्या अज़ाब है साहिब,
पंकज परिंदा
"सिलसिला"
Dr. Kishan tandon kranti
कैसे यह अनुबंध हैं, कैसे यह संबंध ।
कैसे यह अनुबंध हैं, कैसे यह संबंध ।
sushil sarna
आज भी मुझे मेरा गांव याद आता है
आज भी मुझे मेरा गांव याद आता है
Praveen Sain
फुर्सत नहीं है
फुर्सत नहीं है
Dr. Rajeev Jain
ऐसा कभी क्या किया है किसी ने
ऐसा कभी क्या किया है किसी ने
gurudeenverma198
निश्छल प्रेम के बदले वंचना
निश्छल प्रेम के बदले वंचना
Koमल कुmari
*सब पर मकान-गाड़ी, की किस्त की उधारी (हिंदी गजल)*
*सब पर मकान-गाड़ी, की किस्त की उधारी (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
तुम्हारी बात कैसे काट दूँ,
तुम्हारी बात कैसे काट दूँ,
Buddha Prakash
मेरी कलम से…
मेरी कलम से…
Anand Kumar
■
■ "टेगासुर" के कज़न्स। 😊😊
*प्रणय*
उम्मीद
उम्मीद
ओनिका सेतिया 'अनु '
नारी वेदना के स्वर
नारी वेदना के स्वर
Shyam Sundar Subramanian
#ਤੇਰੀਆਂ ਮਿਹਰਬਾਨੀਆਂ
#ਤੇਰੀਆਂ ਮਿਹਰਬਾਨੀਆਂ
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
Soikeonhacai.live là cổng soi kèo và nhận định kèo bóng đá t
Soikeonhacai.live là cổng soi kèo và nhận định kèo bóng đá t
Soi Kèo Nhà Cái
बाबा भक्त हास्य व्यंग्य
बाबा भक्त हास्य व्यंग्य
Dr. Kishan Karigar
कितने धीमे से
कितने धीमे से
अंकित आजाद गुप्ता
नदियां बहती जा रही थी
नदियां बहती जा रही थी
Indu Singh
जीवनाचे वास्तव
जीवनाचे वास्तव
Otteri Selvakumar
पैसा
पैसा
Poonam Sharma
कोई पीड़ा न मन को अब होगी,
कोई पीड़ा न मन को अब होगी,
Dr fauzia Naseem shad
शिक्षक को शिक्षण करने दो
शिक्षक को शिक्षण करने दो
Sanjay Narayan
- वीर शिरोमणी मंडोर प्रधान राव हेमाजी गहलोत -
- वीर शिरोमणी मंडोर प्रधान राव हेमाजी गहलोत -
bharat gehlot
22.Challenge
22.Challenge
Santosh Khanna (world record holder)
4158.💐 *पूर्णिका* 💐
4158.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
सिर्फ उम्र गुजर जाने को
सिर्फ उम्र गुजर जाने को
Ragini Kumari
मेरे जीवन में जो कमी है
मेरे जीवन में जो कमी है
Sonam Puneet Dubey
विकल्प
विकल्प
Khajan Singh Nain
फिर बात करते हैं
फिर बात करते हैं
Jyoti Roshni
Loading...