इक टीस जो बाकि है
दुनिया की जिम्मेदारियों का बोझ
कंधों पर लाद कर कब तक मैं चलता रहूंगा
जिनके लिए जागा वह सोते चैन से
चिलचिलाती धूप में कब तक मैं जलता रहूंगा
बेवजह नाराज होने की आदत है उनकी
मुड़ मुड़ कर अपनों को कब तक मनाता रहूंगा
जानता हूं मेरी भी कुछ हसरतें जिंदा हैं
अनजान बनकर खुद को कब तक बनाता रहूंगा
बचपन गुजरा जवानी भी मानो ढल ही गई
बुढ़ापे की इक आहट से कब तक मैं घबराता रहूंगा
मतलब निकलते ही सब यार निकल गए
आने वाले तूफान से कब तक मैं टकराता रहूंगा
बचपन में मैंने भी किसी से प्रेम किया था
उस दर्द को याद करके कब तक मैं चहकता रहूंगा
हां याद है चंदन सा बदन था उस मनचली का
उसकी गंध में नहा कर कब तक मैं महकता रहूंगा
इस सफर में बस अकेला मुसाफिर हूं मैं
नामालूम यह किरदार भी कब तक निभाता रहूंगा
अपनों के दिए ज़ख्मों से जिस्म छलनी हुआ
दर्दभरी ये कहानी कब तक खुद को सुनाता रहूंगा
आंखें भी पथरा गई झुरियों का अंबार लगा है
अपने ही घर में कब तक मैं लाचार कहलाता रहूंगा
राह का पत्थर समझ कर सबने है ठुकराया
कांपते हाथों से बुढ़ापे को कब तक सहलाता रहूंगा