इंसाफ कौन करेगा ?
इंसाफ कौन करेगा ?
_________________
गिरे हुए इंसानों का एहसास कौन करेगा ?
गली-गली-चौराहों पर दृष्टिपात कौन करेगा ?
नरभक्षी कुछ नरों पर आघात कौन करेगा ?
भारत की हर बेटी का इंसाफ कौन करेगा ??
दूधमुंही बच्ची से लेकर युवा और वृद्धा तक ,
कभी दामिनी ,कभी निर्भया तो कभी श्रद्धा तक !
इन भोली-मासूमों का संताप कौन हरेगा ?
भारत की हर बेटी का इंसाफ कौन करेगा ??
स्वांग रचाकर बाबा लूटें ! कहते देंगे श्राप !!
चाचा लूटे भतीजी को ! कभी बेटी को बाप !!!!!
ऐसे रिश्तों की मर्यादा साफ कौन करेगा ?
भारत की हर बेटी का इंसाफ कौन करेगा ??
विद्या का आंगन भी अब तो हो रहा नापाक !
चालक से संचालक तक करते बचपन खाक ,
मानवता की काट रहे दानव मिलकर नाक !
लुटे हुए जीवन को क्या कोई वीर वरेगा ?
भारत की हर बेटी का इंसाफ कौन करेगा ??
राजनीति की रोटियों संग सिक जाते हैं वादे !
जिम्मेदारों के भी आज ठीक नहीं हैं इरादे !!
ऊंची चौखट चूम-चूम मरते मानव सीधे-सादे ,
“दीप” तेरी लौ दहके तो हर पापी जल मरेगा |
भारत की हर बेटी का इंसाफ कौन करेगा ??
________________________________
— डॉ ० प्रदीप कुमार “दीप”
________________________________