*इंडिया हटाओ*
इंडिया हटाओ
अखिल भारतीय संस्था मैं भारत हूँ फाउंडेशन की ओर से रामपुर में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को जैन इंटर कॉलेज ,खारी कुआँ पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस बात पर बल दिया गया कि भारत को भारत ही बोला जाए और भारत को संबोधित करने वाला इंडिया नाम संविधान से हटाया जाए।
इस अभियान के अंतर्गत सभा में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन मुंबई से तथा राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती शोभा सादानी कोलकाता से पधारी थीं। स्थानीय स्तर पर जैन समाज कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी में अग्रणी था । जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन खंडेलवाल , मंत्री कस्तूर चंद्र जैन तथा शिक्षा मंत्री दिनेश जैन सेठी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अग्रणी रहे। कार्यक्रम का विषय हृदयस्पर्शी था । अतः सम्मिलित होकर अच्छा लगा ।
मुझे भी वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। मैंने स्वरचित सर्वप्रथम चार पंक्तियाँ पढ़ीं:-
चले गए अंग्रेज देश से ,अपनी निज पहचान हो
देश पुरातन अपना भारत ,इसका ही गुणगान हो
फिर से भारत कहें ,महापुरुषों की इस धरती को
नाम गुलामी-भरे इंडिया ,का न नाम-निशान हो
मैंने संविधान सभा की बहस में सेठ गोविंद दास द्वारा इंडिया शब्द हटाने के संघर्ष का स्मरण किया ,सनातन काल से भारत शब्द के पावन उपयोग की बात कही तथा संविधान में देश को इंडिया बताया जाना अंग्रेजों की गुलामी को प्रतीकात्मक रूप से ढोया जाना करार दिया । आयोजकों ने दीप प्रज्ज्वलन में मुझे सहभागी बनाया, पत्रकार गौरव जैन द्वारा जो मुझे फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा साथ ही एक वक्ता के रूप में जो आमंत्रित किया गया ,उसके लिए मैं “जैन समाज” तथा “मैं भारत हूँ फाउंडेशन” का आभारी हूँ। जिन बंधुओं ने समारोह के फोटो खींचे और मुझे प्रेषित कर दिए ,उनके प्रति गहरा आभार।
————————-
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा,रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451