इंडिया बनाम भारत
हमारे देश मे दो देश बसते हैं।
एक को इंडिया,
दूसरे को भारत कहते हैं,
एक में सफेद पोश ऐश करते हैं,
दूसरे में गरीब बेघर बसते हैं,
एक में लोग पिज्जा बर्गर मिठाई,
न जाने कितने पकवान खाते हैं,
दूसरे में भूखे प्यासे तिलमिला कर,
पेट दबाकर सो जाते हैं,
एक में लोग ए.सी. ट्रेन,
हवाई जहाज में सफर करते हैं,
दूसरे में हजारों मील नंगे पांव,
चिलचिलाती धूप में पैदल चलते हैं,
एक में बस खुशियों की दास्तान है,
दूसरे में दर्द ही उनकी पहचान है,
एक के जनाजे में हजारों जाते हैं,
दूसरे में अनजान दफनाये जाते हैं,
कहाँ तक गिनाएं, गिना नहीं पायेंगे,
एक नहीं कई कलम घिस जायेंगे,
हे प्रभु, कुछ ऐसा हो जाये,
चाहे इससे बड़ा कोरोना आ जाये,
लोग एक दूसरे का दर्द समझें,
असहाय को गले लगाना आ जाये,
इंडिया और भारत मिलकर,
एक हिन्दुस्तान बन जाये।
….✍?प्रेमी