“इंकलाब” एक अभियान ????????
वीरों का सिंहनाद है “इंकलाब”,
महापुरुषों की जय जय कार है “इंकलाब”।
क्रांति की नई ललकार है “इंकलाब”,
नीति का अद्भुत साक्षात्कार है “इंकलाब”।
हिंदू का शंखनाद है “इंकलाब”,
मुस्लिम की अजान है “इंकलाब”।
सिक्खों की अरदास है “इंकलाब”
ईसाई के गले का क्रॉस है “इंकलाब”।
विचारों का अद्भुत सैलाब है “इंकलाब”,
हर एक भारतीय का सच्चा ख्वाब है “इंकलाब”।
महाराणा की तलवार है “इंकलाब”,
भगत सिंह के हौसले की दीवार है “इंकलाब”।
गांधी के अहिंसा का आधार है “इंकलाब”,
नेताजी की फौज की हुंकार है “इंकलाब”।
ब्राह्मण का वेद पाठ है “इंकलाब”,
क्षत्रिय की तलवार है “इंकलाब”।
वैश्य का व्यापार है “इंकलाब”,
शुद्र के कर्म का आधार है “इंकलाब”।
प्रेमी का सच्चा प्यार है “इंकलाब”,
बैरागी का वैराग्य है “इंकलाब”।
युवा एकता का आधार है “इंकलाब”,
मां भारती की ममता और दुलार है “इंकलाब”।
हिमालय सी अखंडता की दीवार है “इंकलाब”,
आत्मनिर्भर भारत का विश्वास है “इंकलाब”।
सर्वधर्म समभाव का व्यवहार है “इंकलाब”,
वसुधैव कुटुंबकम का सार है “इंकलाब”।
मानवता की शिक्षा का विस्तार है “इंकलाब”,
जननी जन्मभूमि की पुकार है “इंकलाब”।
सच्चे भारतीय लक्ष्य की जान है “इंकलाब”
सारा हिंदुस्तान है “इंकलाब”।
हर भारतीय का सम्मान है “इंकलाब”,
हर भारतीय का सच्चा ईमान है “इंकलाब”।
इंकलाब जिंदाबाद
जय हिंद जय भारत
वंदे मातरम्।
??????????