आख़िर क्या ?
आज़ाद होते हुए क़ैद रहना
ये एक संकेत है कि आपने
कितनी सावधानी बरती है ।
हिंदी में आज़ाद का मतलब
कुछ और भी कह सकते हो
वही अंग्रेजी इसे फ्रीडम
के नाम से पुकारती है ।
हम आज़ादी और गुलामी
के उस छोर पर मौजूद है
जहा से सिर्फ़ और सिर्फ़
सुनसान रास्ते नज़र आ रहे है ।
सड़कें साफ दिख रही है
लोगों के चेहरे ढके हुए है
और एक वक़्त के इंतजार में है
की कब हम उन सड़कों पर
कचड़ा फैलाने निकल सकते है ।
– हसीब अनवर