आहिस्ता आहिस्ता
चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है
सब कुछ बड़े आराम से होगा
पता ही नहीं चलेगा
आहिस्ता आहिस्ता तुम्हारे बाल सफेद होगे
झुर्रियां पड़ने लगेंगी त्वचा पर
तुम बालों की सफेदी छुपाओगे
पर नाकाम रहोगे
बढ़ती उम्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देगा
आहिस्ता आहिस्ता तुम्हारे बच्चे बिगड़ेंगे
तुम्हारी बात नहीं मानेंगे
चोरी छिपे मदिरा पान करेंगे
लड़कियाँ लड़कों से चक्कर चलायेंगि
तुम जैसे तैसे बैंक से कर्ज लेकर
बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाओगे
लेकिन कुछ काम नहीं बनेगा
उनकी डिग्रियां आरक्षण की आग में
भस्म हो जायेंगी
तुम्हारे बच्चे लव मैरिज करेंगे
तुम्हारी पत्नी बहू में रोज महाभारत होगा
तुम सिर्फ कुढते रहोगे,कुछ नहीं कर पाओगे
आहिस्ता आहिस्ता तुम्हारा ब्लड प्रेशर बढ़ेगा
तुम डायबिटीज दमा अस्थमा जैसी
बीमारियों से घिर जाओगे
दिन भर घर में खासते रहोगे
तुम्हारी पत्नी तुम्हें गाली देती रहेगी
आहिस्ता आहिस्ता जमा धन पर
ब्याज मिलना बंद हो जाएगा
और तुम पाई पाई के मोहताज हो
एक दिन मर जाओगे
डरो मत !
ऐसा कुछ नहीं होगा
आहिस्ता आहिस्ता।