आस्था
भगवान पर तू रख भरोसा,
किसी ने नहीं है पाला परोस,
मूर्ति नहीं है,
भगवान है,
आस्था है,
तो रास्ता है,
थाम लो हाथ मेरा भोलेनाथ,
अटूट है विश्वास मेरा भोलेनाथ,
किस्मत क्यू पूछूं मैं अपनी,
क्योंकि किस्मत बनाने वाला है मेरे साथ,
कृष्ण जी की बंसी बड़ी सुरीली थी,
किसी समय पर गोपियाँ भी मुग्ध होकर उस पर झूमती थीं,
आज भी वृन्दावन की गलियाँ झूम रही हैं,
बहुत सी गोपियाँ आज भी घूम रही हैं,
शिव शक्ति हो,
या राधा कृष्ण हो,
हमारी एक पुकार,
कर देगी नदियाँ भी पार,
रख विश्वास भगवान पर,
पूरी तेरी हर मुराद होगी,
राधा रानी तेरे साथ होगी,
गलियाँ ही नहीं झूमेगा पूरा ब्रह्माण्ड,
जब शक्ति तेरे साथ होगी,
भगवान पर रख विश्वास एक दिन वो तेरे साथ होंगे,
और तुम आवाद होगे|