आसान नही
आसान नही जीवन मे कुछ भी
कीमत चुकानी पड़ती हैं सबकी
उचे उचे ख्वाबों को रखकर
पाना उनको आसान नही
डूब जाती कश्ती सागर मे
चप्पू जो ना लगातार चलाए
आसमान की उचाई देखकर
उड़ना पंछी सा आसान नही
किस्मत का जो राह देख रहे
भरोशा खुद पर ना होता उनको
कड़ी मेहनत की जो राह निकलते
अक्शर उन्ही को मंजिल मिलती
रात जागकर मेहनत करना
उज्ज्वल बनाना भविष्य अपना
जीवन में कठिनाई छोड़कर
जीवन जीना आसान नही
जीवन मे स्वाभिमान हटाकर
झुक जाना आसान नही