आसमान का विलाप
लग रहा है आज गुस्से में वो
जो यूं बिजलियां गिरा रहा है
टूटा है शायद दिल उसका भी
जो ये रूप हमको दिखा रहा है
हम समझ बैठें है बारिश जिसे
लगता है वो आंसू बहा रहा है
आसमां को पहले ऐसे नहीं देखा
कोई तो गम है जो छुपा रहा है
ओढ़ लिया है धुंध का हिजाब उसने
हमसे अपना चेहरा छुपा रहा है
हम भी रग रग से वाकिफ है उसकी
जाने क्या सोचकर आंसू बहा रहा है
देखकर ये हालत उसकी
ये पहाड़ भी अब कराह रहा है
सूख गए है आंसू उसके भी
जो नदी से मिलने जा रहा है
कोई गुस्ताखी हुई तारों से या
चांद उसे धोखा दे रहा है
जो निकले है आज आंसू उसके
कोई तो उसे दगा दे रहा है
कसूर नहीं है चिड़िया का कोई
क्यों उसका घोंसला गिरा रहा है
ये फितरत तो इंसान की है
फिर आसमां क्यों आज़मा रहा है
है गुस्सा इतना कि आज घर, मिट्टी
सबकुछ बहाकर ले जा रहा है
हर जगह फैला दी चीखो पुकार
हमको ये कैसा मंज़र दिखा रहा है
संभल जा अब तो ऐ आसमां
क्यों इतना कहर बरपा रहा है
रूठा है तुझसे जो चांद आज
वही तुमको मनाने आ रहा है