आया होली का त्यौहार
आया होली का त्यौहार,
लाया रंगो की बौछार।
मलना सबको रे गुलाल,
मिट जाएंगे सब मलाल।।
भरना रंगो की पिचकारी,
सुनना बच्चो की खिलकारी।
टेसू के फूलो से रंग बनाना,
जो सबके लिए हितकारी।।
मन के मेल तुम धो लेना,
किसी की बददुआ न लेना,
जो चरण तुम्हारे कोई छुए,
उसको आशीर्वाद तुम देना।।
होली रंगों का है त्यौहार,
किसी से करना न तुम बैर।
मदिरा पान न तुम करना,
फिर नही रहेगी तुम्हारी खैर।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम