आया रक्षाबंधन का त्योहार
सावन आया,संग मे लाया
भाई-बहन का पावन त्योहार।
रक्षाबंधन के नाम से जाने
इसे सारा जग संसार।
रंग-बिरंगी,फूल और पत्तियों से
मौसम सज गया है आज।
आसमान भी सज गया है
इंद्रधनुष के रंग से आज।
ऐसा लग रहा है मानों
आसमान ने भी इंद्रधनुष के रूप मे
बारिश से राखी बँधवाया हो आज।
भाई-बहन के पावन प्रेम के रंग
यह संसार सज रहा है आज।
हर भाई-बहन के लिए यह
सबसे खूबसूरत है त्योहार।
बहना भाई की कलाई पर
रक्षासूत्र बाँध रही है आज।
माँग रही ईश्वर से बहना
भाई की कुशलता की सौगात।
बदले मे दे रहा है भाई
बहना की रक्षा करने का वचन आज।
तुझ पर आए अगर कोई संकट,
हर हाल मे तेरी रक्षा करूँगा
देता हूँ वचन,बहना मै तुम्हे दिल से आज।
तु नही है अकेली बहना
यह भाई हमेशा है तेरे साथ
जो साया बनकर रहेगा हरदम तेरे साथ।
बहना बोले भाई से हमें कुछ नही चाहिए
बस ऐसे ही प्यार करते रहना हरदम
जीवन भर मिलते रहे बस ऐसे ही तेरा साथ।
भाई-बहन के आँखो मे
खुशी की धारा बह रही आज।
और मन चहक रहा दोनो का
खुशियों से आज।
भाई-बहन के इस पावन प्रेम मे
झूम रहा है सारा संसार आज।
मना रहे है सब खुशी -खुशी
रक्षाबंधन का यह पावन त्योहार।
अनामिका