आया तेरे दर पर बेटा माँ
जो नाता थी, जमाने से तोड़ आया हूं
तेरी शरण में माँ, दुनियां को छोड़ आया हूं।
आया तेरे दर पर, बेटा माँ
बेटा तेरा माँ, बेटा तेरा माँ, बेटा तेरा माँ
जुड़ा जन्मों से आता, माँ बेटे का नाता
कोर अपनी लगाले, बड़ा अंजाना।।
तेरी ममता की साया, नसीबा है जो पाया
कभी ना संकट आए, जो तेरी महिमा गाए
पार करती तू मैया, फसी जो भव में नैया
अर्ज मेरी है तुमसे, माँ तु एकबार सुनले
करू जीवन समर्पन, करू तन- मन- धन अर्पन।
तेरी सेवा में है, अब लग जाना।
आया तेरे दर पर, बेटा माँ।।
क्षमा कर भूल सारी, ओ मैया शेरावाली
मुझे ठोकर है लगता, माँ मैं जिस मोड़ पे चलता
बचाले मुझको मैया, तूही जग की रचैया
आश मेरी जगा दे, लाज मेरी बचाले
एक तूही सहारा, कोई भी ना हमारा
अब ना तेरे दर से है, कहीं जाना।
आया तेरे दर पर, बेटा माँ।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: आया तेरे दर पर दीवाना)