आया चुनाव आए नेताजी।
आया चुनाव आए नेताजी
मुझसे कहे सुनो बेटा जी ।
अबकी बार ये है मेरा छाप
तुम वोट देना और तुम्हारे बाप ।
अबकी बार एक काम भी नही रुकेगा
जिसके साथ मेरा नाम नही डूबेगा ।
ये गली ये नली सारा बनवा देंगे
हर घर मे बिजली पानी की व्यवस्था कर देंगे।
सड़को पे लगेंगे लाइट
प्रसासन होगा यहां का टाइट।
चाहे तुम शराब लेलो, लेलो चाहे धन
मत बनाना लेकिन इधर उधर का मन ।
चुनाव जीत जाने के बाद नेताजी जी का पता नही
पानी की छोड़ो बिजली यहां आता नही ।
नेताजी के पास जाओ तो नेताजी जानते नही
तुमने मुझे वोट दिया नेताजी ये मानते नही।
नेताजी बोले कहो मुझे तुम कितना कमीशन दोगे
तभी काम में करवाऊंगा
गली मैं नाली ओर सड़को पे लाइट लगवाऊंगा।
ये कैसा संबिधान ये कैसी सरकार
हर कोई ले रहा है अपराधी का आकार ।
चुनाव आते कहे बेटा जी
चुनाव के बाद तुम कौन होता जी ।