आम आदमी….
आम आदमी की मांग
रोटी कपड़ा और मकान
नही बेचना चाहता कोई अपना ईमान
हर कोई चाहता है सम्मान…..
लालच का ये ऐसा खेल दिखाते
आम आदमी को है खास बनाते
खास बना है जो बंदा ईमानदारी से
फिर नहीं चलता उसका धंधा……
बड़े बड़े वो फिर सपने देखे
हो जाता है उसको अभिमान
आम आदमी के हिस्से की
वो फिर खा जाता है
रोटी कपड़ा और मकान…..
आम से बने है जब से खास
लगता है सत्ता के नशे में
ये हो गये हैं बदहवास
नही दिखती इनको
आम आदमी की आस…
जो करता है यह मांग
रोटी कपड़ा और मकान
नही बनना है हमको
आम से ऐसा खास
जो भूला देता है
इंसानियत के सारे
……एहसास…. ..
नहीं चाहिए कोई अहसान और गोदी
बस मिले अपने हक की दो वक्त की
…………रोटी और रोजी…………..
बाकी ससुर कपड़ा और मकान तो हमो खुदई जुटा लेंगे…
#निखिल_कुमार_अंजान…….