” आप वापस आओगे “
“पार्टियां तो आती जाती रहती हैं,
सरकारें बनती बिगड़ती रहती है,
इस बात पर विशेषता से ध्यान देना चाहिए,
देश सर्वोपरि है देश रहना चाहिए”
यह कथन आपकी महानता बताता है,
देशप्रेम भाव हर व्यक्ति में जगाता है,
मृत्यु कभी ना रोक सकती है जिनका रास्ता,
उन अटल जी का अमरत्व से है वास्ता,
मृत्यु अटल सत्य है हम सभी ये जानते हैं,
रहेंगे अटल जी अमर धरती गगन ये मानते है,
जोड़ते थे रिश्तों को विरोधियों से प्यार से,
डर नही रहा जिन्हें जीत या किसी हार से,
भींगी पलकों से नमन ,मन, हृदय से है नमन,
व्याकुल हैं ये धरती गगन, सुन आपका गमन,
देश में हाहाकार है, हर ह्रदय की पुकार है,
लौट के आओ फिर हम सबको इंतज़ार है,
माँ भारती पुकारती तुमको हे प्यारे ललन,
लेना होगा फिर से इस धरा पर पुनर्जन्म,
रह गए कुछ काम जो आप ही कर पाओगे,
है यकीन उस वादे पे आप पूरा कर दिखाओगे,
आप वापस आओगे, आप वापस आओगे।??