“आपने क्या कभी ख़याल किया”*
“आपने क्या कभी ख़याल किया”
रोज़ मुझसे नया सवाल किया
ज़िन्दगी आपकी बदौलत थी
आपने कब मिरा ख़याल किया
राज़े-दिल कह न पाए हम लेकिन
दिल ने इसका बहुत मलाल किया
ज़ोर ग़ैरों पे जब चला न कोई
आपने मुझको ही हलाल किया
है “महावीर” शेर ख़ूब तिरे
लोग कहते हैं क्या कमाल किया
* “आपने क्या कभी ख़याल किया” यह मिसरा परम आदरणीय तुफ़ैल चतुर्वेदी जी (संपादक “लफ़्ज़”) ने परीक्षा स्वरुप दिया था। जिसे ख़ाकसार ने पाँच शेर में तत्काल मौक़े पर कहा।