आपको महान बनाने वाले उस हथियार को जाने जो अभी आपके पास है
आपको महान बनाने वाले उस हथियार को जाने जो अभी आपके पास है
हम सभी में महान बनाने की एक जन्मजात शक्ति है, या यूं कहे कि हर आदमी महान है। फिर ये कुछ लोग ही क्यों महान कहलाते है।
इसका सीधा सादा उत्तर है – आदत।
आदतें इंसान को महान या साधारण बनाती हैं। आपकी आदतें कौन सी है। उसका एनालेसिस कीजिये। अगर गलत आदते है तो तुरंत उसे बदले के लिए आज ही कदम बढाईये।
इंसान अच्छा या बुरा उसकी आदतों से बनता है।
अपने आदतों के प्रति सजग रहे। बुरी आदतें खतपतवार की तरह होती है जो बिना बीज बिना एफर्ट के ही उग जाती है जबकि अच्छी आदतें को विकसित करना होता है, निगरानी में बढ़ाना होता है, ठीक मधुमख्खी के मध के छत्तो की तरह, बून्द बून्द जमा करना होता है।
कितनी अजीब बात है न, पहले इंसान आदते बनाता है फिर आदतें उसको बनाती है। अच्छी आदतों की यात्रा मुबारक हो।
प्रोफ. डॉ. दिनेश गुप्ता – आनंदश्री
8007179747