आपके मन में विचारों का आवागमन जितना कम होगा, जीवन की यात्रा
आपके मन में विचारों का आवागमन जितना कम होगा, जीवन की यात्रा उतनी ही आसान होगी, जिंदगी में रफ्तार से ज्यादा जरूरी हैं दिशाएं, हम स्पीडोमीटर देखने में इतने व्यस्त हैं कि हम “मील के पत्थर” भूल जाते हैं, सब कुछ एक नौसीखिये के रूप में शुरू करें, एक कलाकार के रूप में नहीं, यह बहुत अधिक मजेदार होता है…🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। अब हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराना है और उनके कर्तव्यबोध का उनको ज्ञान कराना है। संस्कारों की लड़ाई है जीतना जरूरी है। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय 🚭‼️