जन्मदिन की शुभकामनाएं
एक मित्र के जन्मदिन के अवसर पर लिखी कविता।
आपके जीवन में ये सुनहरा दिन बार बार आए,
यूँही एक सुनहरी मुस्कान सदा इस चेहरे पर लहराए।
फिर कितनी भी मुश्किलें आपकी राह में आयें,
आप विवेक और शक्ति से सभी पर पार पाएं।
आपके दोस्त परिजन हर परिस्थिति में साथ निभाएँ,
और आप उनके भी चेहरे पर मुस्कान की वजह बन जाएँ।
दुःख की घड़ियों में भी आप खुशियों के गीत गाएं,
इस संसार को अपने मीठे सुगन्धित बोलों से महकाएं।
आपकी इन खूबसूरत आँखों में कभी भी आंसू न आयें,
आपको याद कर लेने भर से रोतों के लबों पर मुस्कानें आयें।
आप अपने कर्मों से अपने परिवार का नाम ऊंचा उठायें,
आपके माता पिता आपका नाम लेने में ही गर्व पाएं।
आपके जीवन में खुशरंग नेहा के रंग और और और गहराएँ,
हर राह पर आपके कदमों से कामयाबी के नूपुर बज उठ आयें।
अपनी सब खुशियों में आप हमें भी एक बार अपनी यादों में लायें,
अब अंत में हमसे अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं पायें।
————शैंकी भाटिया
अक्टूबर 21, 2016