आपकी हर कोशिश से फर्क पड़ता है
आपकी हर कोशिश से फर्क पड़ता है
लोग कहते है मेरे इस छोटे से कार्य से क्या फर्क पड़ता है। लेकिन आपसे कहना चाहता हूँ कि आपकी हर कृति, एक्शन से संसार मे फर्क पड़ता है। भले ही वह फर्क एकदम दिखाई न देता हो, लेकिन फर्क पड़ता है।
चीन में एक विशेष बम्बू का पेड़ पाया जाता है। जब उसके बीज को जमीन में बोया जाता है तो पांच वर्षों तक कुछ भी नही पता चलता है। लेकिन फिर चमत्कार होता है और पांच वर्ष के बाद मात्र छः महीने में वह बम्बू का पेड़ 100 फ़ीट के ऊपर पंहुच जाता है। यह आश्चर्य है न।
अब लोग पूछते है कि यह पेड़ छः महीने में बड़ा हुआ या साढ़े पांच वर्षो में?
याद रखिये फर्क पड़ता है। आपके द्वारा किये गए छोटे छोटे फर्क, एक दिन बड़े फर्क में तब्दील हो जाएंगे। बस काम करते रहे, लक्ष्य की ओर बढते रहें।
प्रोफ. दिनेश किशोर गुप्ता- आनंदश्री
8007179747