आपकी सोच
शिक्षा आपकी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण होती है जबकि आपकी सोच आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व की, यही कारण है कि लोग शिक्षित होकर भी अपनी सोच से विकलांग होते हैं और कुछ लोग अशिक्षित होकर भी शिक्षित होते है, क्योंकि सोच से शिक्षित होना ही शिक्षित होना है, वास्तव में अगर आप सही ग़लत में अंतर करना नहीं जानते हैं तो आप निश्चित ही शिक्षित होकर भी अशिक्षित हैं ।
डाॅ फौज़िया नसीम शाद