आदर
आओ बच्चों करें प्रणाम,
दुःख – सुख का है साथी राम,
सुर्य को करो प्रणाम,
दो धन्यवाद उजाले के लिए,
नदियां को करो प्रणाम,
दो धन्यवाद प्यास बुझाने के लिए,
पेड़ो को करो प्रणाम,
भोजन देती हमें इसलिए,
देखो माता पिता को ना सताओ तुम,
वैसे ही तुम्हारे भगवान,
करो ना भेदभाव तुम किसी से,
क्योंकि,
राम रहीम एक ही नाम,
करो आदर तुम सभी का,
क्योंकि,
कन कन में ईश्वर विराजमान