आदर्श परिवार
होता वही आदर्श परिवार
खुशियाँ जहाँ हो अपरंपार
रहे आपस में घना लगाव
कभी न होता मनमुटाव
भाई-बहन और मम्मी-पापा
चाचा-चाची, दादी-दादा
तरह-तरह के रिश्ते-नाते
प्रेम भाव से रहें निभाते
आपस में सम्मान करें सब
होता रहे बडो़ं का आदर
छोटों पर नित प्रेम लुटाएँ
अपनापन सबसे दर्शाएँ
एक ही हो मुखिया घर का
एक-सा ख़याल करे जो सबका
एक साथ मिल निर्णय लेते
सबकी बातों को महत्त्व देते
सब में रहे एकता कायम
वाणी पे सदा रखें संयम
कभी न हो घर में बँटवारा
ऐसा कुटुंब ही सबसे प्यारा!