आत्महत्या क्यों?
आत्महत्या क्यों?
सुशांत सिंह राजपूत के आत्म हत्या की
चौकाने वाली खबर आयी ।
आत्म हत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है ।
प्रायः लोग गरीबी के कारण तनाव में इस तरह के कदम उठाते है पर सुशांत सिंह एक ऐक्टर का इस तरह से आत्महत्या करना चौकाता है।
कई युवा उन्हें देखकर भविष्य में ऐसा ही बनना चाहते थे । अपना कैरियर अभिनय में तलाशने वाले युवा के लिए सुशांत सिंह आदर्श रहे थे । पर अचानक कायरता के साथ आत्म हत्या करना कहाँ तक सही है?
धन की होड ,कैरियर में प्रतिस्पर्धा ,एकाकीपन , समायोजन का अभाव, परिस्थिति जन्य समस्या आदि युवाओ के लिए आत्म हत्या का कारण बन रही है । जो विचारणीय है ।
हमें अपनेआप के लिए भी समय निकालना चाहिए ।समायोजन के लिए योग आदि का सहारा लेना चाहिए कोई समस्या मौत से बढ़कर नहीं होती। तो छोटी समस्या के लिए धैर्य खोना ठीक नहीं है ।
संयुक्त परिवार इस समस्या का हल है जहाँ सलाह सहानुभूति सहयोग बडो का सहयोग बडी से बड़ी समस्या से निजात दिलाने में समर्थ है । हमें भी कुछ जिम्मेदार बनना चाहिए किसी को अकेला महसूस होने पर सहयोग करना चाहिए वरना युवाओ का तथा प्रतिभावो का इस प्रकार से
खोना बडी क्षति है ।
विन्ध्य प्रकाश मिश्र विप्र
pinku1009@gmail.com
नरई संग्रामगढ प्रतापगढ उ प्र