Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 May 2024 · 3 min read

आज मैंने खुद से मिलाया है खुदको !!

आज उसने मुझको जो बुलाया, फिर से
मंजर फिर वही याद आया मुझे, झट से

जब जब भी नाम मेरा लेता है वो आजकल
सिहर सा जाता है दिलो-दिमाग मेरा उस पल

हालाँकि चाहती तो मैं भी हूँ सदा से
कि वो भी बुलाये कभी मुझे प्यार से

तरस ही गयी हैं निगाहें मेरी उसकी बातों को
कभी तो तरसेगा वो भी मेरे साथ को

कोशिशें भी हज़ार की कि बैठे मेरे पास वो
मुस्कुराकर बतलाये मुझे मन के राज वो

और बन जाएँ हम दो शरीर एक जान
बस ऐसे घुल जाये, एक दूजे को जाएँ जान

मगर आज जब उसने आवाज़ दी तो
लगा ही नहीं कि उसने बुलाया भी हो

हर पल उसके साथ का इंतज़ार रहता था जिसको
आज उसी ने ठुकरा दिया उसके निमंत्रण को

आखिर ऐसा क्या हुआ था आज उसको
कई महीनों की बेरुखी का असर था शायद उस पर

मायुसी इस क़दर हावी थी आज उस पर
क्योंकि हर बार वो जाती थी उस संग

और लौट कर आती थी तो सिर्फ अश्कों के संग
अब शायद भान हो गया है मुझे, ऐसा लगा

क्योंकि आजकल जब आईना देखती हूँ तो
पूछता है हर बार वो मुझको
कि कब तक सहेगी तू ये ज़िल्लत
कब तक लिखेगी अपनी बेइज्जती की दास्ताँ

कब तक इन अंधेरों में खुद को कोसती रहेगी
आखिर कब तक खुद को बेड़ियों में कैद रखेगी

और आज शायद वो दिन आ गया था जब
कोई असर नहीं किसी के जज़्बातों का मुझ पर
कोई असर नहीं किसी की बातों का मुझ पर
अच्छा लगा आज उसको ना कहकर

आज मैं फिर से मैं बन गयी थी
फिर से खुली हवा में झूम रही थी
आज मैंने खुद को अंधेरो से आज़ाद किया
आज मैंने फिर से उजालों से दोस्ती करली

आज लगा कि बस, जो पर कटे थे
वो फिर से उग आये हों जैसे
आज रचना की रचना फिर से हुयी हो जैसे

आज मैंने खुद को किसी की फ़िक्र से
किसी की बेवज़ह नाराज़गी से
किसी के अत्याचारों से
किसी की बेहूदगी से मुक्त कर लिया था

वो जो मुझे बाँधने के मनसूबे पाले था
आज अपना सा मुँह लेकर लौट रहा था

उसके आँसु आने से पहले
जिसकी आंखों से सैलाब आ जाता था
जिसकी ख़ुशी के लिए उसने
खुद को हर पल मरने दिया था

आज उसने फिर से जीना सीख लिया था
आज मैंने खुद को नयी ज़िन्दगी दी थी

हर बार उसके साथ जाने
उसको मौन या झगड़े की ज़िल्लत झेलने
और फिर नाउम्मीदी के साथ लौट आने
के बाद ये सोचे रहने कि
किस्मत ने कैसे मुर्दा अकड़ू के साथ बंधा मुझे
क्योंकि अकड़ तो मुर्दों में ही होती है न

ज़िंदादिल तो रिश्तों के लिए झुक भी जाया करते हैं
ये कैसा आदमी है जो बीवी के खाने के लिए भी
पैसे का हिसाब देखा करता है
जिसके ख़ुशी ग़म सब दौलत के नाम होता है

इन सब से मुक्ति मिली थी मुझको
आज उसने फिर से आवाज़ दी थी मुझको

और मैंने अपना रास्ता चुनकर
आज फिर खुद से मिलाया है खुदको !!

©️ रचना ‘मोहिनी’

2 Likes · 34 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
*मनुष्य जब मरता है तब उसका कमाया हुआ धन घर में ही रह जाता है
*मनुष्य जब मरता है तब उसका कमाया हुआ धन घर में ही रह जाता है
Shashi kala vyas
नियम
नियम
Ajay Mishra
सुनो सरस्वती / MUSAFIR BAITHA
सुनो सरस्वती / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
मैं हूँ के मैं अब खुद अपने ही दस्तरस में नहीं हूँ
मैं हूँ के मैं अब खुद अपने ही दस्तरस में नहीं हूँ
'अशांत' शेखर
जन्म से मरन तक का सफर
जन्म से मरन तक का सफर
Vandna Thakur
साक्षात्कार एक स्वास्थ्य मंत्री से [ व्यंग्य ]
साक्षात्कार एक स्वास्थ्य मंत्री से [ व्यंग्य ]
कवि रमेशराज
एक लेख...…..बेटी के साथ
एक लेख...…..बेटी के साथ
Neeraj Agarwal
देख बहना ई कैसा हमार आदमी।
देख बहना ई कैसा हमार आदमी।
सत्य कुमार प्रेमी
ऐ दिल सम्हल जा जरा
ऐ दिल सम्हल जा जरा
Anjana Savi
3265.*पूर्णिका*
3265.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
इज़ाजत लेकर जो दिल में आए
इज़ाजत लेकर जो दिल में आए
शेखर सिंह
ज़माने   को   समझ   बैठा,  बड़ा   ही  खूबसूरत है,
ज़माने को समझ बैठा, बड़ा ही खूबसूरत है,
संजीव शुक्ल 'सचिन'
मैं भी चापलूस बन गया (हास्य कविता)
मैं भी चापलूस बन गया (हास्य कविता)
Dr. Kishan Karigar
"मां बनी मम्मी"
पंकज कुमार कर्ण
लिखा भाग्य में रहा है होकर,
लिखा भाग्य में रहा है होकर,
पूर्वार्थ
माटी कहे पुकार
माटी कहे पुकार
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
आदिवासी कभी छल नहीं करते
आदिवासी कभी छल नहीं करते
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
एक किताब खोलो
एक किताब खोलो
Dheerja Sharma
रोटी की क़ीमत!
रोटी की क़ीमत!
कविता झा ‘गीत’
राम तेरी माया
राम तेरी माया
Swami Ganganiya
नाम दोहराएंगे
नाम दोहराएंगे
Dr.Priya Soni Khare
संवेदनाएं
संवेदनाएं
Dr.Pratibha Prakash
अपनी स्टाईल में वो,
अपनी स्टाईल में वो,
Dr. Man Mohan Krishna
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
*रथ (बाल कविता)*
*रथ (बाल कविता)*
Ravi Prakash
ऊँचाई .....
ऊँचाई .....
sushil sarna
श्री रामचरितमानस में कुछ स्थानों पर घटना एकदम से घटित हो जाती है ऐसे ही एक स्थान पर मैंने यह
श्री रामचरितमानस में कुछ स्थानों पर घटना एकदम से घटित हो जाती है ऐसे ही एक स्थान पर मैंने यह "reading between the lines" लिखा है
SHAILESH MOHAN
बददुआ देना मेरा काम नहीं है,
बददुआ देना मेरा काम नहीं है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
उसने आंखों में
उसने आंखों में
Dr fauzia Naseem shad
Loading...