आज की जरूरत~
आज की जरूरत~
विज्ञान पढ़के वैज्ञानिक बन सकते हो, जीव विज्ञान पढ़के डॉक्टर बन सकते हो, ज्यामिति पढ़के इंजीनियर बन सकते हो। मगर एक माँ का सहारा, एक बाप की लाठी, एक बहन का रक्षक, एक भाई का सहायक व किसी मजलूम का मददगार तो तुम तभी बन सकते हो जब इंसानी तहजीब, नैतिक, न्यायिक, सामाजिक व व्यवहारिक किताबें पढ़ोगे।
~दिनेश एल० “जैहिंद”