आजाद भारत की तसवीर
*****आजाद भारत की तस्वीर******
******************************
यह कैसी है आज़ाद भारत की तस्वीर
बदल चुकी है अब सियासत की तासीर
सड़कों पर डेरा डाले हुए किसान
कृषकों के ठंड में कांपते शरीर
जनता मतदान से चुनती सरकार
चुनिंदों के क्यों कल्याण करते वजीर
जिनके लिए बनाए जाते कानून
रायशुमारी में क्यों शामिल होते वजीर
गरीबी,बेरोजगारी,भुखमरी से परेशान
अपनों अपनों में क्यो बाँटे हैं खीर
जगह जगह हो रहे धरने प्रदर्शन
नजरअंदाज क्यों हो रहे हैं धीर
आंदोलन करने को आज सब मजबूर
कहाँ गया सियासतदारों का ज़मीर
गरीब हो रहा है दिन प्रति दिन रंक
धनवान होते जा रहें हैं अमीर
कृषि कानूनों का हो रहा पुर विरोध
जानकर कहते मालिक होंगे फ़कीर
नरेश करते जनता के हित की बात
आम जन को क्यों बांध रहे हैं जंजीर
अधीन स्वाधीन में क्या रह गया फर्क
मनसीरत अपने क्यों लकीर के फकीर
******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)