आजादी
आजादी का मतलब क्या है?
पूछो उन बन्द परिंदों से,
जो हैं स्वर्ण महल में रहते,
औरआहत हैं दरिंदों से।
खून पसीना अपना बोके,
गर पेट ना भर पाए,
कैसेआजाद हैं महँगाई से,
पूछो तुम कारिंदों से।
गला न्याय का दबते देख,
जो मुँह न खोल सके,
कैसे घुटते हैं झुकाके सिर,
पूछों उन शर्मिन्दों से।
सीता को क्यूँ डर लागे है,
देख मुखौटा रावण का,
दिल कितने आजाद हैं उनके,
पूछो सीमा वाशिंदों से।
————————————-
अशोक शर्मा,कुशीनगर,उ,.प्र.