आज़ाद अल्फ़ाज़
आज़ादी का मतलब यह नहीं…
किसी की इज्जत को उछाला जाए,
या उसकी नाक में तीर डाला जाए
सार्वजनिक गंदगी, आत्मिक मैलापन,
दूषित होता देश का वातावरण,
खतरे में है परिवेश, यह पर्यावरण,
ऐसी कोई युक्ति हो, बुराइयों से मुक्ति हो
जब खुशहाल होगी देश की आबादी,
सही मायने में यही होगी आज़ादी।
– अरशद रसूल