आओ सब श्रमदान करें ___ गीत
स्वच्छ बनेगा देश हमारा _हम सब के प्रयास से।
बैठे बैठे यूं ना सोचो_ चले न काम कयास से।।
आओ सब श्रमदान करे, देश का हम सम्मान करें।।
गली गली और चौक चौक पर,
समूह एक तैयार करें।
अपने-अपने काम बांट लें,
स्वच्छता टोली तैयार करें।।
हाथ बटाएं _ कचरा हटाएं _स्वच्छता हेतु प्रस्थान करें।
आओ सब श्रमदान करें __ देश का हम सम्मान करें।।
जहां गंदगी वहां बीमारी यह सब को समझाना है।
काया निरोगी _ रहे न रोगी _ जीत रोग पर पाना है।।
संकल्प उठाएं बढ़ते जाएं काम यही महान करें।
आओ सब श्रमदान करें _ देश का हम सम्मान करें।।
जागो और जगाओ सबको देश को स्वच्छ बनाना है।
स्वच्छ मिशन की इस क्रांति में सब को आगे आना है।।
जीतेंगे हम हार न माने इसी कर्म पर अभिमान करें।
आओ सब श्रमदान करें _ देश का हम सम्मान करें।।
राजेश व्यास अनुनय