आओ बौंड बौंड खेलें!
आओ बौंड बौंड खेलें,
मिल जाये हम भी लेलें,
थोड़ी सी परेशानी झेंलें,
दर दर जाकर मन टटोलें,आओ बौंड बौंड खेलें!
इस बौंड से होता क्या है,
आकर चलो पता लगाऐं,
कुछ कंपनियों के चक्कर काटें,
वहां पर अपनी अहमियत जताऐं,
क्या काम आ सकते हैं हम उनके,
जाकर उनको यह समझाएं,
आओ मिल कर बौंड बौंड खिलवांए!
कुछ कुछ तुम मांगो,
कुछ कुछ को हम ले आवें,
जो दे देवें सहज भाव से,
उन्हें उपकृत करते जावें,
जो देने में करे आनाकानी,
उन्हें आंख दिखा कर आवें,
थोड़ा हडकाएं,थोड़ा डराऐं,
फिर भी ना माने तो ,
जांचा परखा हंटर चलाएं,
आओ बौंड बौंड खिल वांए!
बौंड करम है, बौंड धर्म है,
बौंड नरम है बौंड गरम है,
बौंड बहम है बौंड रहम है,
बौंड चुनावों का रहमों करम है,
बौंड सभी के लिए परम ब्रह्म है!!