आओ बैठें कुछ बात करें
चलो ! आओ! बैठें कुछ बात करें ।
न तुम कुछ कहो
न मैं कुछ कहूँ
न मैं कुछ लिखूँ
न तुम कुछ पढ़ो
चलो! आओ! बैठें कुछ बात करें।
न कारों का शोर हो
न कामों की डोर हो
पिछली अच्छी बातों पर
कुछ खास मुलाकातों पर गौर करें।
चलो! आओ! बैठें कुछ बात करें।
कुछ तुम्हारे दिल की सुनें,
कुछ अपने मन की सुनाएँ,
दिल की तनहाई को दूर करें,
मन की गहराई को छू लें।
चलो! आओ! बैठें कुछ बात करें।
न इस जन्म के ताने हों,
न अगले जन्म की कसमें हों,
केवल और केवल शून्य हों,
बस वही हो जो हमारे वश में हो।
चलो! आओ! बैठें कुछ बात करें।
मीरा ठाकुर