*आओ फिर से याद करें हम, भारत के इतिहास को (हिंदी गजल)*
आओ फिर से याद करें हम, भारत के इतिहास को (हिंदी गजल)
—————————————-
1)
आओ फिर से याद करें हम, भारत के इतिहास को
भागीरथ जो गंगा लाए, उनके पुण्य प्रयास को
2)
रामराज्य की नींव भरत के, जिस तप ने डाली थी
याद करें तपसी के पावन, नंदीग्राम निवास को
3)
धनुष बाण वह रामचंद्र का, है भारत की थाती
याद करें जीता उस से जो, रावण के संत्रास को
4)
याद करें वह युद्ध कृष्ण ने, गीता जहॉं सुनाई
लौटाया अर्जुन के ऐसे, विगत आत्मविश्वास को
5)
याद करें वह भगत सिंह जो, बम-गोलों से खेला
हुआ मनोबल में जिस कारण, अंग्रेजों के ह्रास को
6)
काले पानी में सावरकर, सत्याग्रह गॉंधी के
याद करें उनके हर क्षण में, प्रखर युद्ध-विन्यास को
7)
राजाओं का राज हटा था, जिस पटेल के बल से
नमन करें उस लौह पुरुष की, दृढ़ता भरी मिठास को
————————————
रचयिता :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615 451