आओ घर बैठे करें कुछ काम
आओ घर बैठे करें कुछ काम ।
जिससे सुहावनी बन जाए शाम ।।
चल रहा है गर्मी का मौसम ।
पक्षियों के लिए होता पानी कम ।।
छत आँगन में रखे दाना पानी ।
बच्चों को सुनाए नित नित कहानी ।।
गमलों में लगाए पौधे फूल वाले ।
कोनो की सफाई करें जो है धूल वाले ।।
गाय को रोटी नित दीजिए ।
भूखों को भोजन करवाइए ।।
बच्चे बनकर बच्चों संग खेलो ।
जीवन का आनन्द उठा लो ।।
माता पिता को सम्मान दीजिए ।
अनावश्यक कभी क्रोध न कीजिए ।।
घर में रखी पुस्तक पढ़ लीजिए ।
धर्म संस्कृति का ज्ञान सीखिए ।।
आओ घर बैठे करें कुछ काम ।
जिससे सुहावनी बन जाए शाम ।।