आई दिवाली आई
मीठे की महक हो, बातों की चहक हो,
आँखों में चमक हो ,आतिशबाजियों का शोर हो ,
खीले बताशों की तरह मीठी खुशियां ,फैली चारों ओर हो,
इस दीपावली के शुभ पावन पर्व पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
आप सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ आप सब पर भगवान की असीम कृपा बनी रहे !!!
HAPPY DIWALI
प्रथम पूज्य श्री गणपती को लक्ष्मी संग बुलाते हैं
करके पूजन और आव्हान हम सब ध्यान लगाते हैं
रंगोली हो द्वार हमारे, घर अपने दीपों से सजाते हैं !
मिलकर हम सब आज खुशी से, ये त्योहार मानते हैं !
भेज सभी को स्नेह निमंत्रण, मन के सारे द्वेष मिटाते हैं !
रूठ गए जो रिश्ते सारे, फिर से चलो मानते हैं !
मिलकर हम सब आज खुशी से, ये त्योहार मनाते हैं !
बैर के सारे तोड़ के ताले, मन का सारा मलाल हटाते हैं !
कुछ बिखर जो कुछ टूट गया था, फिर से चलो बनाते हैं !
घर के हर एक कोने को खुशबू से महकाते हैं !
लेकर आशीर्वाद बड़ों का, छोटों को गले लगाते हैं !
मिलकर हम सब आज खुशी से, ये त्योहार मनाते हैं !
फैले काले अंधकार को, धवल चाँदनी से चमकाते हैं !
दीपमालिका का करके स्वागत, सच्चे मन से दिए जलाते हैं !
हो हर घर घर मे जगमग, कुछ ऐसा करके आज दिखाते हैं !
बुझे हुए थे दिए आज तक जिस घर मे, खुशी का एक दिया जलाते हैं !
मिलकर हम सब आज खुशी से, ये त्योहार मनाते हैं !!!!!!!