आईना
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सुन तो यहाँ हर कोई लेता है पर समझने वाला पूरे जीवन में एक भी मिल जाये तो आपसे बड़ा दौलतमंद और खुशनसीब कोई नहीं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान की नफरत की इन्तहा उसकी मोहब्बत की गहराई बता देती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मेरे अंदर धैर्य है -कहने और होने में जमीन आसमान का फ़र्क़ है ..और इसी धैर्य का ना होना आपको असफलता का आईना दिखाता है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की यहाँ पराये हो या अपने सब आपके समय को अहमियत देते हैं ना की आपको ,समय आपके पक्ष का हो तो आपको राजा की तरह सलामी मिलेगी और समय खफा होकर विपक्ष में हो गया तो भिखारी से भी बदतर जिल्लत ..क्या खूब कहा गया है की …आदमी को चाहिए वक़्त से डर कर चले -कौन जाने किस घड़ी वक़्त का बदले मिजाज …!
Affirmations:-
31.मैं सही जगह पर हूं…
32.प्रत्येक चीज, जिसकी मुझे आवश्यकता होती है वह सही समय, सही स्थान और सही क्रम में मिल जाती है….
33.मैं हमेशा सुरक्षित हूं…
34.मै अपने रोजगार से खुश हूँ…
35.मैं स्वस्थ हूँ और शक्ति से भरपूर हूँ…
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
स्वरचित एवं स्वमौलिक
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱