आंसू
क्या है आंसू ? पानी की धार ,
जो नैनों से टपकते रहते अपार ।
दुख कष्टों में जो निकलते हैं ,
जिसे देख अन्य व्यक्ति पिघलते हैं।
क्या आंसू का अर्थ यही तक सीमित है ?
खुशियों में भी तो आंसू छलकते हैं ।
चिंता या पुरानी यादें ले आती है संग अपने,
कई सारी कल्पनाएं और सपने ,
आंसू तो बस नयनों से गिरते हैं,
वेदना को हल्का करते हैं
आंसू के बहाव को समझो ना कमजोरी ,
मनुष्य के जीवन में भावुकता भी है जरूरी।
उत्तीर्णा धर