*”आँवला नवमी”*
आँवला नवमी
कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को आँवला नवमी पर्व मनाते।
सुख समृद्धि आरोग्य दान पुण्य कर वरदान माँगते।
श्री विष्णु शिवजी आंवले के वृक्ष में विराजमान हो वास करते।
आँवला नवमी तिथि को आंवला दान कर पुण्य फल अगले जन्म में पाते।
आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना कर पापों से मुक्ति पा जाते।
खुशहाल जीवन सुख समृद्धि मनोकामना पूर्ण हो जाते।
आंवले वृक्ष के नीचे भोजन प्रसादी आँवले का सेवन भी करते।
हल्दी कुंकुम चंदन से कच्चा दूध जल अर्पित पूजन करते।
धूप दीप नैवेध चढ़ा कर आँवले के वृक्ष की परिक्रमा करते।
कच्चा सूत मौली धागा लपेटकर ,
पुष्प अर्पित चरण शीश झुकाते।
आँवला नवमी तिथि को अक्षय नवमी के नाम से जाने जाते।
शुभ फल दायक अटूट श्रद्धा विश्वास भक्ति भाव जगाते।
शशिकला व्यास✍️
????????